Srinagar: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के पंथा चौक में श्री अमरनाथ जी ट्रांजिट कैंप का दौरा किया।
उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया, मनोज सिन्हा ने एसएएसबी कार्यालय और यात्री निवास बनाने की भी समीक्षा की।
28 जून को जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से 13,103 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे।