Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ रेडियो ब्रोडकास्ट रविवार को फिर से शुरू हो गया, प्रधानमंत्री ने कहा कि “कार्यक्रम भले ही कुछ महीनों के लिए बंद रहा हो, लेकिन सकारात्मक प्रभाव डालने वाले कार्य निरंतर जारी रहे।”
पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था और फिर लोकसभा चुनावों का वजह से इसमें ब्रेक लग गया था, मन की बात का ये 111वां प्रोग्राम है।
उन्होंने कहा कि “मुझे यह देख कर बहुत अच्छा भी लगा कि इन महीनों में आपने मुझे लाखों संदेश भेजें, मन की बात रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो, लेकिन मन की बात की जो स्पिरिट है देश में और समाज में हर दिन किए गए अच्छे काम और निस्वार्थ भावना से किए गए काम समाज पर पॉजिटिव असर डालने वाले काम निरंतर चलते रहें। चुनाव के बीच निश्चित रुप से दिल को छू जाने वाली ऐसी खबरों पर आपका ध्यान गया होगा।”