New Delhi: दिल्ली में हुई भारी बारिश का असर 48 घंटे बाद भी देखने को मिल रहा है, दिल्ली के कई निचले इलाकों में अभी तक पानी भरा हुआ है, दिल्ली के कई अंडरपास और सब-वे पानी से भरे हुए हैं।
वहीं हालात को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ओखला अंडरपास को बंद कर दिया है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। जिसमें कहा गया है कि ओखला अंडरपास में पानी भरने की वजह से आवाजाही पर रोक है। ऐसे में लोग अपनी यात्रा की प्लानिंग इसी हिसाब से करें।
ओखला में 60 साल का शख्स अपने दोपहिया वाहन के साथ पानी भरे अंडरपास में फंस गया, बाद में उसका शव निकाला गया, लाल किला परिसर भी पानी से भरा हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।