Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर निकला 4,603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को पहलगाम पहुंचा, अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
‘‘बम बम भोले’’ और ‘‘हर हर महादेव’’ के जयकारों के बीच जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए भगवती नगर बेस कैंप से 4,603 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया था, अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के जत्थे का प्रशासन और लोगों ने कुलगाम, अनंतनाग, श्रीनगर और बांदीपुरा जिलों में फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 52 दिनों की तीर्थयात्रा शुरू होगी और 19 अगस्त को खत्म होगी।
पवित्र गुफा तक जाने वाले दोनों रास्तों पर 125 लंगर बनाए गए हैं। इनमें 6,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स श्रद्धालुओं के खाने-पीने का ध्यान रखेंगे, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।