Jammu: “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ।
तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से कश्मीर के दो बेस कैंपों- उत्तरी कश्मीर के बालटाल और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग- के लिए रवाना हुए।
अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 52 दिनों की तीर्थयात्रा शुरू होगी और 19 अगस्त को खत्म होगी।
4,603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को ही नुनवान-पहलगाम बेस कैंप पहुंच गया था, ये जत्था बाबा बर्फानी जाने के लिए यात्रा शुरू करेगा।