Delhi airport: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में मरने वाले के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान

Delhi airport:  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन की छत गिरने से हुए हादसे में मरने वाले के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कि गया है।

उड्डयन मंत्री ने कहा कि ये हादसा सुबह-सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से हुआ, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर छत का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने कहा, “हम इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले को परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं।” उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

राम मोहन नायडू ने कहा कि “भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के बाहर की छत का एक हिस्सा ढह गया। हम इस दुखद हादसे में मरने वाले शख्स के प्रति संवेदना जताते हैं। हम अभी घायलों की देखभाल कर रहे हैं। इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम, दमकल टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। टर्मिनल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है और हर चीज की अच्छी तरह से जांच की जा रही है, ताकि आगे कोई हादसा न हो।

उन्होंने कहा कि हम इस हादसे को गंभीरता से ले रहे हैं। मरने वाले के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *