Delhi: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब दिखाई दीं, कई रास्तों पर पानी भर जाने से लोगों को दफ्तर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन इसकी वजह से लंबा ट्रेफिक लग गया।
प्रगति मैदान, धौला कुआं फ्लाईओवर के पास रिंग रोड, आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। दिल्ली में गर्मी से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दे दी, लेकिन इसी के साथ लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
भारी बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, जगह-जगह पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मि. मी. बारिश दर्ज की। जो सुबह करीब तीन बजे शुरू हुई।
पानी भरने की वजह से आईटीओ, वीर बंदा बैरागी रास्ता, धौला कुआं पर भी ट्रैफिक जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग बहुत भारी बारिश को एक दिन में 124.5 और 244.4 मि. मी. के बीच होने वाली बारिश को दिखाता है।