Jammu: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यात्रा पर रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया।
भोपाल से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि “मैं लगातार 17 सालों से आ रहा हूं, इस बार मैं भोले बाबा के लिए ‘त्रिशूल’ लेकर जा रहा हूं, भोपाल से लगभग 400 भक्त अमरनाथ जा रहे हैं। हम हमेशा पहले बैच में आते हैं और पहले दिन दर्शन करते हैं, हम बालटाल से होकर जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं, सुरक्षा अच्छी हैं, हम भारत की प्रगति और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।”
यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी, अरुण तिवारी, श्रद्धालु, भोपाल “मैं लगातार 17 सालों से आ रहा हूं। इस बार मैं भोले बाबा के लिए ‘त्रिशूल’ लेकर जा रहा हूं। भोपाल से लगभग 400 भक्त अमरनाथ जा रहे हैं। हम हमेशा पहले बैच में आते हैं और पहले दिन दर्शन करते हैं। हम बालटाल से होकर जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं, सुरक्षा अच्छी हैं। हम भारत की प्रगति और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “बहुत एक्साइटमेंट है मन में क्योंकि मैं आकर जा चुकी हूं और दूसरी बार फिर बुलावा आया है, तो इस बार मैं पूरी फैमली को लेकर आई हूं। बहुत एक्साइटमेंट है कि कब उनके दर्शन करें औऱ बच्चों को भी लाए, सबको बहुत एक्साइटमेंट है। यहां को फोर्स बहुत अच्छी है, मैं सभी तीर्थयात्रियों से कहना चाहती हूं कि वे आ सकते हैं और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, ये सुरक्षित है।”