Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के गर्भगृह में पानी की खबरों को लेकर कहा कि पानी की एक बूंद भी राम मंदिर के गर्भगृह में नहीं आई है।
चंपत राय ने कहा कि “वर्षाकाल में क्या-क्या होगा, इसकी जानकारी समाज को देना हमें आवश्यक लगा। एक भ्रांति कहीं से आई है कि गर्भगृह में पानी..तो गर्भगृह में एक बूंद भी पानी, न ऊपर से टपका और न बाहर से अंदर प्रवेश किया।”
चंपत राय, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट “वर्षाकाल में क्या-क्या होगा, इसकी जानकारी समाज को देना हमें आवश्यक लगा। एक भ्रांति कहीं से आई है कि गर्भगृह में पानी… तो गर्भगृह में एक बूंद भी पानी, न ऊपर से टपका और न बाहर से अंदर प्रवेश किया।”