Punjab: पंजाब के लुधियाना में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया, लोगों को पानी से भरी सड़कों पर गाड़ियां चलाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से साफ-सफाई पर ध्यान देने की गुजारिश की है, ताकि बाढ़ की मार न झेलनी पड़े।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून से तीन जुलाई के बीच मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दस्तक दे सकता है।
लुधियाना निवासियों का कहना है कि “हालत बहुत बुरा है, बहुत बुरा है। पूरा पानी भरा हुआ है, यहां से लेकर लुधियाना मंडी तक। प्रशासन को सफाई का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए और आगे से यही रिक्वेस्ट करूंगा कि प्रशासन थोड़ा ध्यान दें। थोड़े नाले जो भरे हुए है, उसको थोड़ा ठीक करवा दें।”