New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे सीनियर लीडर्स ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सेशन में सांसद के तौर पर शपथ ली, लोकसभा मेंबर के रूप में पीएम मोदी का ये तीसरा कार्यकाल है। वो वाराणसी सीट से 2014 से जीतते आ रहे हैं, सबसे पहले उन्होंने ही सदन के नेता के रूप में शपथ ली।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट, अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर और नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव जीता है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
पीयूष गोयल ने उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से जीत हासिल की। धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा की संबलपुर सीट से, राजीव रंजन सिंह बिहार के मुंगेर से और ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव जीतकर आए हैं।