Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की गई है, सरकार के इस फैसले से ऑटो ड्राइवर परेशान हैं। नई दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलो होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गई है।
ऑटो रिक्शा ड्राइवरों का कहना है कि अब जब चुनाव खत्म हो गए हैं तो सरकार ने हमेशा की तरह सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि ऑटो का किराया भी बढ़ाया जाना चाहिए।
दिल्ली और आसपास के शहरों में घरों में सीएनजी ऑटोमोबाइल और पाइप से रसोई गैस बेचने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। हालांकि पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आईजीएल ने बढ़ोत्तरी की वजह नहीं बताया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि बढ़ोतरी जरूरी थी क्योंकि घरेलू आपूर्ति में गिरावट के बाद कंपनी को अब ज्यादा इंपोर्ट गैस खरीदनी पड़ रही है। ऑटो ड्राइवर “महंगाई तो है ही रेट तो बढ़ ही रहे हैं सीएनजी के, काम भी नहीं हो रहा है और सीएनजी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।”