Shimla: पिछले कई हफ्ते से उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हजारों सैलानी हिमाचल प्रदेश में शिमला के करीब कुफरी हिल स्टेशन पर उमड़ रहे हैं।
कुफरी के होटल कारोबारियों का कहना है कि बड़ी तादाद में सैलानियों के आने से उनके कारोबार को फायदा पहुंचा है, उनके मुताबिक महीनों की मंदी के बाद ये उनके लिए राहत की बात है। वे उन दिनों को याद कर रहे हैं, जब उनके होटल सैलानियों से खचाखच भरे रहते थे।
2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई और शिमला से सिर्फ 16 किलोमीटर की दूरी पर बसा कुफरी क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग पाथ और विंटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है। सैलानियों का कहना है कि “बहुत बढ़िया सर, एकदम से गर्म से ठंडे एटमॉस्फियर में आ गए हैं। यहां बहुत अच्छा वेदर है। नेचर इज अमेजिंग, क्लाउड आर अमेजिंग, इट्स वेरी वंडरफुल एक्सपीरियंस।
इसके साथ ही होटल मालिकों के कहना है कि “वीक डेज पर हमारी 70 से 80 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी जा रही हैै और अच्छी जा रही है। वीकेंड पर तो लगभग हमारी 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहती है। वीकेंड भी बीच-बीच में आ रहे हैं, उसमें अच्छी ऑक्यूपेंसी हमें देखने को मिल रही है। काफी अच्छा टूरिस्ट आ रहा है। गर्मी से देखो शिमला के मुकाबले कुफरी में दो-तीन डिग्री का फर्क आता है टेम्पेरेचर में तो कस्टमर ज्यादा अपने को सुखी और मतलब शांति उसको मिलती है कुफरी में रहने के बावजूद, तो काफी अच्छा वेदर क्लाइमेट यहां पर कस्टमर को मिलता है। और आगे नारकंडा, स्पीति की ओर, गाजा की ओर भी काफी टूरिस्ट जा रहा है जो ज्यादा कुफरी में होल्ड कर रहा है। नारकंडा में होल्ड कर रहा है। उससे भी एक अच्छी ऑक्यूपेंसी हमारी बन रही है।”