UGC-NET: यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शख्स से पूछताछ की, नेट पेपर के एक हिस्से को कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर पोस्ट करने के मामले में सीबीआई ने पडरौना कोतवाली में संदिग्ध से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने राजस्थान के कोटा में नेट की कोचिंग की थी, शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
18 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पेन-पेपर मोड में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित कराई थी, हालांकि एग्जाम में गड़बड़ी का पता चलने पर शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी।