Bihar: पटना में चिड़ियाघर का 51वां स्थापना दिवस मनाया

Bihar:  पटना चिड़ियाघर के नाम से मशहूर संजय गांधी जैविक उद्यान का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यावरण और वन मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद थे।

अधिकारियों के मुताबिक पटना चिड़ियाघर में हर साल करीब 25 लाख सैलानी आते हैं, उनकी संख्या पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है, इन दिनों पटना के चिड़ियाघर को खूबसूरत बनाने का काम चल रहा है।वन्यजीवों की सेहत का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

पर्यावरण और वन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि “50 वर्षों की लंबी यात्रा के बाद आज पटना जो 51वां स्थापना दिवस मना रहे हैं, बड़ी संख्या में बिहार के कोने-कोने से चलकर यहां पर आए थे। 153 एकड़ में हमारा पूरा जू का एरिया जो है, उसमें 93 प्रकार के वन्य प्राणी हैं और लगभग 1100 की संख्या यहां पर है। उनके खान-पान, रहने का सारी बेहतर इलाज का व्यवस्था है, मृत्यु के उपरांत मतलब उनके लिए पोस्टमार्टम की व्यवस्था भी की गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *