New delhi: बीजेपी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दूसरे नेताओं ने डॉक्टर मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने पौधे लगाए।
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “आज भारतीय जनसंघ के रूप में हमारे संस्थापक रहे और स्वतंत्र भारत के प्रथम बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। जिन्होंने कश्मीर की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। संदिग्ध परिस्थितियों में जो उनकी मृत्यु हुई, परंतु उनके बलिदान की वजह से ही कश्मीर में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान का विषय समाप्त हुआ और मोदी जी ने उसे मूर्त रूप दिया। जब पांच अगस्त 2019 को धारा 370 समाप्त हुई तो कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना।”