Bihar: बिहार में एक हफ्ते से भी कम समय में एक और पुल ढह गया, इस बार सिवान में पुल ढहने की घटना हुई, जिला मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि “यह पुल दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बनाया गया था और ये सुबह करीब पांच बजे ढह गया।”
डीएम ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ये पुल बहुत पुराना था। जब नहर से पानी छोड़ा गया, तो खंभे धंस गए। इसे जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है, ताकि गांवों के लोगों को परेशानी न हो।”
दरौंदा के बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि “यह पुल 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमा शंकर सिंह के योगदान से बनाया गया था।”
महाराजगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी”, इससे पहले अररिया में लगभग 180 मीटर लंबा पुल ढह गया था।