Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जल्द शुरू होने वाली है, इससे पहले यात्रा के रास्ते पर सामुदायिक रसोई बनाने के लिए लंगर समितियां कठुआ जिले के लखनपुर पहुंचीं, कठुआ के लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से समितियों का स्वागत किया।
समितियों ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए सरकार से पानी, गैस सिलेंडर और शौचालय जैसी सुविधाएं देने की अपील की है, कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की यात्रा 29 जून को शुरू होगी। 52 दिन चलने वाली यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हमें भी अवसर मिला है इनका वेलकम करने के लिए, रिवाज पैलेज में इनका स्टे है, डिनर है। आराम से स्टे करेंगे। यहां से जाएंगे तो हमें भी खुशी प्राप्त होगी। इनके साथ जुड़ने का और इनसे सुनने का कि कितनी श्रद्धा भाव है हमारे समाज में कि भोले की फौज करेगी।”