Varanasi: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में मनाया गया, इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों समेत हजारों लोगों ने योग किया, मंदिर की तरफ से कार्यक्रम के लिए खास इंतजाम किए थे।
ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि “मैं माननीय प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी संस्कृति की एक बहुत ही महत्वपूर्ण धरोहर, बहुत ही महत्वपूर्ण विधा को पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दिखाने का, समझाने का उन्होंने प्रयास किया।”
काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि “लोगों के लिए जल की व्यवस्था जो हमारे आगंतुक आए थे वो भी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, हम लोग व्यवस्था करते ही हैं, उसी क्रम में उनके लिए जल की व्यवस्था, छाछ की व्यवस्था और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लड्डू प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, साथ ही मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, यहां एक हजार के आस-पास लोगों ने योग किया है।”
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है, इस साल की थीम ‘खुद के और समाज के लिए योग’ है।