Indian Navy: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश पर सवार भारतीय नौसेना के जवानों ने योग किया।
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है।