Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, श्रीनगर में कई लेवल पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं, डल झील पर सुरक्षा कर्मी नावों से गश्त कर रहे हैं।
21 जून को ‘इंटरनेशनल योग डे’ पर श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में होने वाले कार्यक्रम में सात हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।
कश्मीर के आईजी वी. के. बिरदी ने कहा, “मेरे लिए ज्यादा जानकारी शेयर करना ठीक नहीं होगा। लेकिन परेशान न हो, इलाके में सुरक्षा काफी टाइट है।” दिन के समय प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में “एंपावरिंग यूथ ट्रांसफॉर्मिंग, जम्मू एंड कश्मीर” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
कश्मीर रेंज के आईजी वी. के. बिरदी ने कहा कि “सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। मेन प्रोग्राम के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेरे लिए और ज्यादा जानकारी शेयर करना ठीक नहीं होगा। लेकिन चिंता न करे इलाके में सुरक्षा काफी टाइट है।”