Himachal Pradesh: चार हफ्ते से ज्यादा समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे शिमला और उसके आसपास के इलाकों को राहत मिली, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं, बिजली चमकने लगी और गरज के साथ बारिश हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया, इससे जंगलों की आग को बुझाने में भी मदद मिलेगी, तूफान के कारण कई इलाकों में एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई ठप रही।
सोलन और उसके आसपास के इलाकों में भी आंधी के बाद बारिश और ओले पड़े। राज्य की अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर और अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान है।
स्थानीय निवासियों क कहन है कि “बड़ी मुश्किल से बारिश हुई है, जैसा कि सब लोग देख रहे थे कि यहां पर कितनी ज्यादा गर्मी हो रही थी, पानी की भी दिक्कत आ रही थी और हमारे जो हिमाचल, शिमला का जो फॉरेस्ट है उसको भी नुकसान हो रहा था। भगवान का शुक्रिया की बारिश हुई। अब इससे क्या होगा कि पानी की जो समस्या है शिमला में उसके भी कम होने के आसार है और हमारे जो फॉरेस्ट जो लगातार जलते जा रहे थे, उनको भी राहत मिलेगी।”