Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जिसके जवाब में सिक्योरिटी फोर्स ने गोलाबारी की।
मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।