Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में अपने खेत में उगाई ‘मंजरी लीची’ के लिए पहला निर्यात ऑर्डर पाकर चंदन कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह बेहद खुश हैं, बिहार की खास ‘मंजरी लीची’ जल्द ही दुबई में लीची के शौकीनों के घरों तक पहुंचेगी। सिंह भाइयों को 150 किलो लीची दुबई भेजने का ऑर्डर मिला है।
चंदन कुमार और मुकेश कुमार के मुताबिक तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने यह ठान लिया था कि लीची की इस बेहतरीन किस्म को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह मिले, उनके मुताबिक भागलपुर में अगर एयरपोर्ट और गोदाम बन जाए तो इलाके के किसानों को काफी फायदा होगा।
चंदन कुमार और मुकेश कुमार, बिहार के दूसरे लीची किसानों के साथ मिलकर सरकार से मंजरी लीची को जीआई यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग देने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस लीची की खास पहचान को बचाने में मदद मिल सके।
किसानों का कहना है कि “मेरी पहली मांग यह है कि हवाई सेवा भागलपुर से शुरू हो, आज अगर हवाई सेवा रहती भागलपुर से तो मेरा लीची या और जगह किसान का लीची, भागलपुर का लीची सेम डेट में दूसरे देश में खा सकते थे और बर्बाद नहीं होता और दूसरी मेरी मांग है पैक हाउस की। भागलपुर के उस पार में चाहे इस पार में एक पैक हाउस बन जाए तो उसमें क्या होगा कि लीची का ग्रेडिंग करने में आसानी होगी। लीची कुछ दिन सुरक्षित रह सकता है, फिर उसको पैकिंग की व्यवस्था अच्छी रहती है वहां। नए ढंग से पैकिंग होती है।”