Agra: आगरा में यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से घटता जलस्तर आने वाले जल संकट की ओर इशारा कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी से लोग नाराज है, आगरा के रहने वाले लोगों के एक ग्रुप ने यमुना नदी के तट पर रेत से नहाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना है कि वे लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं कि नदी को प्रदूषित ना करें साथ ही सरकारी अधिकारियों की अनदेखी के खिलाफ भी अपना विरोध जता रहे हैं। आगरा निवासी जुगल किशोर ने कहा कि
इसके साथ ही लोगों ने कहा कि नदी को जिंदा रखता है पानी और बिना पानी के क्या नदी है वो सूखा पड़ा हुआ है और उसी को लेकर हम लोग चिंतित है और अपना कोशिश कर रहे है, कैसे भी सरकार सुने हमारी बात। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यमुना नदी में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिससे कई जगहों पर ये सूख भी गई है।