Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए, घटना देहरादून के रायपुर इलाके के डोभाल चौक पर हुई।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि “रात करीब 10:30 बजे हमें डोभाल चौक पर गोलीबारी की सूचना मिली, प्राथमिक तौर पर हमने पाया कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक और घायल घटनास्थल पर नहीं मिला। वो गोली लगने के बाद भाग गया।”
गोली लगने के बाद तीन पीड़ितों में से एक रवि बडोला, सोमवार सुबह पास के नाले में मृत पाया गया, पुलिस ने तीन आरोपितों- प्रकाश, रामवीर और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि रात करीब 10:30 बजे हमें डोभाल चौक पर गोलीबारी की सूचना मिली। प्राथमिक तौर पर हमने पाया कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक और घायल घटनास्थल पर नहीं मिला। वो गोली लगने के बाद भाग गया। अभी तक गैंगवार या दुश्मनी की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पीड़ितों के अनुसार वह एक कार लेने जा रहे थे तभी अचानक कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद वे मौके से भाग गए। अब तक हमने तीन को हिरासत में लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमें घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।