Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले नमो घाट पर महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय के छात्र रूपेश सिंह ने उनके स्वागत में रेत से आकृति बनाई है।
रूपेश सिंह ने कहा कि “पीएम मोदी कल काशी आ रहे हैं, लिहाजा मैंने उनके स्वागत में रेत से आकृति बनाई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को एक अद्भुत आकार दिया है। जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। वो सराहना और प्रशंसा के पात्र हैं। वो आधुनिक भारत के रचयिता हैं। प्रधानमंत्री भारत की गौरव गाथा को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।”
तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचेंगे। महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय के छात्रों कहना है कि “इस दुनिया में एनडीए सरकार की चर्चा हो रही है और मैं काशी का कलाकार, मैं अपने काशी के सांसद समेत देश के प्रधानमंत्री की तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद काशी आगमन पर उनकी रेत कलाकृति बनाया हूं और हमारे प्रधानमंत्री भारत की परिकल्पना इतनी सुंदर कर रहे हैं.
इसके साथ ही कहा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन, विश्वकर्मा जयंती के दिन, जैसे विश्वकर्मा जी पूरे दुनिया की रचना किए थे उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भारत की रचना पूरी दुनिया में कर रहे हैं और भारत की गौरव गाथा पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।”