Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ऐलान किया कि वे बच्चों की पिक्चर बुक “द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम” से लेखिका बन गई हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी, तन्वी भट्ट ने बुक के लिए तस्वीरें बनाई हैं।
आलिया भट्ट ने कहा कि “एक नया रोमांच शुरू होता है। ‘एड फाइंड्स ए होम’ एड-ए-मम्मा की दुनिया से किताबों की नई सीरीज की शुरुआत है। मेरा बचपन कहानियों और कहानीकारों से भरा था और एक दिन मैंने एक सपना देखा मेरे अंदर के उस बच्चे को बाहर लाने का…।”
आलिया ने 2020 में किड्सवियर और मैटरनिटी वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा की स्थापना की थी। पिछले साल, रिलायंस रिटेल ने ब्रांड में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। 2021 में, एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस भी लॉन्च किया था।