Pre-budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट से पहले इंडस्ट्री चैंबर्स के साथ मीटिंग कर सकती हैं, फाइनेंशल ईयर 2024-25 का बजट जुलाई के सेकंड हाफ में संसद में पेश किए जाने का अनुमान है।
सूत्रों ने बताया कि इस प्री बजट मीटिंग से पहले वित्त मंत्री 18 जून को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के साथ बैठक करेंगी।
साल 2024-25 के बजट में मोदी सरकार का आर्थिक एजेंडा भी सामने आएगा, वित्त मंत्री का फोकस महंगाई को कंट्रोल करने के साथ ही विकास को बढ़ावा देने पर है।
आर्थिक एजेंडे में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदम शामिल होंगे।
रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में कृषि क्षेत्र में सुधार, रोजगार बढ़ाने और राजकोषीय मजबूती के लिए राजस्व वृद्धि को आगे बढ़ाना है।