Haryana: हरियाणा से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर की मुलाक़ात, कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “ऐतिहासिक फैसलों से जिसने देश को दी नई धार,ऐसा है ज़ुबान के धनी अमित शाह जी का किरदार”
आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य माननीय गृह मंत्री अमित शाह से आज आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव सहित कई अहम विषयों पर विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। चुनावी राजनीति के आकलन में अमित शाह जी का आकलन बेज़ोड़ है, आपका स्नेह हमेशा यूँही बना रहे।
बता दें कि हरियाणा में रोहतक से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की सीट ख़ाली हुई है ।कुलदीप बिश्नोई की ओर से बीजेपी से राज्यसभा सीट की माँग की जा रही है ।