Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर चौथे फेज में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर पर 490 मीटर के हिस्से में निर्माण काम चल रहा है। इसे देखते हुए रविवार और सोमवार को पहली ट्रेन और अंतिम ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुख्य कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 9:30 बजे रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह छह बजे की जगह सुबह सात बजे से शुरू होगी।अनुज दयाल ने बताया कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के चौथे फेज के बीच रविवार रात 11 बजे के बाद और सोमवार सुबह सात बजे से पहले कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
अनुज दयाल के मुताबिक इस दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन पर बाकी जगहों पर ट्रेन सेवा सामान्य रहेगी, उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को छुट्टी है और लोगों को सुबह और देर रात में असुविधा न हो, इसके लिए इस समय के दौरान येलो लाइन पर स्टेशन और ट्रेन के अंदर बदले गए समय के बारे में बताया जाएगा।