Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में प्रधानमंत्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया, इस सेवा से राज्य के आठ पर्यटन शहरों को जोड़ा जाएगा। इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज हमारी सरकार के लगभग छह महीने पूरे हो गए हैं। जब मैं सिंगरौली गया था, तो लोगों ने मुझसे वहां ट्रेन कनेक्टिविटी के अलावा हवाई कनेक्टिविटी भी बेहतर करने को कहा था, इसलिए मैंने आचार संहिता खत्म होते ही सिंगरौली और रीवा को कनेक्टिविटी देने का वादा किया था।”
मोहन यादव ने कहा कि “पूरे देश के अंदर एकमात्र राज्य है मध्य प्रदेश था। जिसने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था बना कर रखी और ये आज समाज के लिए समर्पित है और हर व्यक्ति इसका लाभ लेगा। दूसरी व्यवस्था जो आज हम दे रहे हैं। आज हमारे छह माह पूरे हुए सरकार के माध्यम से। तो मैं ये छह माह सरकार के आधार पर कह सकता हूं कि हमने अपने विकास के मामले में उड़ान के बारे में जो कल्पना की है। उसी के सिलसिल में मैं गया सिंगरौली। तो सिंगरौली के लोगों ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि रेल तो आएगी, अभी डेढ़ साल लग जाएगा। रेल अच्छी हो जाएगी, बड़ी अच्छी बात है, एक अंदर टर्नल के आधार पर भी थोड़ा अच्छा मार्ग हो गया। रेल से आएंगे तो 12-14 घंटे और वैसे आएंगे जाएंगे तो उनको 16 घंटे तक लग जाते हैं। तो बड़ी दिक्कत है भोपाल आने की, कैसे भी करके ये हवाई पट्टी। तो ये बनाने से क्या फायदा हमारी सुविधा तो जुड़ेगी। हमने कहा कि बिलकुल जोड़ेंगे, मैंने वादा किया था अगले महीने जैसे ही आचार संहिता हटेगी हम तुरंत सिंगरौली की कनेक्टिविटी देंगे, रीवा की कनेक्टिविटी देंगे।