Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है, कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद ये तय माना जा रहा था कि वो विधानसभा से इस्तीफा देंगे। इसके बाद वो केंद्र की राजनीति करेंगे, करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब ये तय हो गया है कि वो केंद्र की राजनीति करेंगे।
विधानसभा सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि ”अखिलेश यादव के साथ-साथ फैजाबाद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित पार्टी सदस्य अवधेश प्रसाद ने यूपी विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी है।”
अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र से यूपी विधानसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने फैजाबाद में बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था। यादव यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। एसपी को अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए उनकी जगह नया नाम तलाशना होगा।