Vaishno devi: जम्मू से माता वैष्णो देवी के दरबार तक हेलिकॉप्टर सेवा 18 जून से होगी शुरू

Vaishno devi: जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में मौजूद माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आने-जाने के लिए 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार यह फैसला तीर्थयात्रा को व्यवस्थित करने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लिया गया है। एसएमवीडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा, “बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बोर्ड ने 18 जून से जम्मू से भवन तक सीधे हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है।”

गर्ग ने कहा कि पैकेज के तहत श्रद्धालुओ को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता पर दर्शन, प्रसाद और रोपवे सेवा सहित दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि “यह सभी सुविधाएं एक पैकेज के रूप में दी जा रही हैं, लोग हमारी वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।”

अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालुओं को मंदिर के पास पंछी हेलीपैड पर उतरने के बाद भवन ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, ‘भैरव मंदिर’ में पूजा करने के लिए प्राथमिकता टिकट, केबल कार और पंछी हेलीपैड पर पहुंचने और जम्मू हवाई अड्डे के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए बैटरी कार सेवा प्रदान की जाएगी।

बता दें कि अभी वर्तमान में हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझीछत के बीच ही उपलब्ध है, रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में मौजूद माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर जम्मू और कश्मीर के सबसे पूजनीय स्थलों में से एक है, यहां हर साल लगभग एक करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि “जम्मू से सांझीछत की चार्टर सेवा पहले यात्रियों के लिए उपलब्ध थी लेकिन इररेगुलर थी और रुटीन में उपलब्थ नहीं हो पा रही थी जिससे कि हमारे यात्री जो खासकर विदेश से यात्री आते हैं जिनके पास समय की कमी रहती है उनके पास से काफी फीडबैक आया था कि जम्मू से डायरेक्टली अगर सुविधा मिलेगी तो ज्यादा यात्री मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच सकेंगे। इसी उपलक्ष्य को इसी मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के माननीय अध्यक्ष महोदय का ये निर्णय था जिसमें कि हमारी जो पहले बोर्ड मीटिंग हुई थी कि ऐसी सुविधा यात्रियों के प्रदान की जाए और उसी के मद्देनजर इस ऑनलाइन यात्रा को शुरू किया जा रहा है और 18 जून से पोर्टल पर बुकिंग उपलब्ध है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *