Varanasi: पारा लगातार चढ़ रहा है और मानसून में हो रही देरी के बीच वाराणसी में कुछ लोगों ने मंगलवार को दो मेंढकों की शादी कराई, माना जाता है कि मेंढकों की शादी कराने से बारिश के देवता इंद्र खुश होते हैं।
दक्षिण-पश्चिमी मानसून आमतौर पर जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में वाराणसी सहित उत्तर भारत में दस्तक देता है, पिछले कुछ दिनों में थोड़ी राहत के बाद सोमवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में फिर से लू चलने लगी है और पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
अगले कुछ दिनों में वाराणसी में पारा 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। पाशपाणि विनायक मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि “इस विवाह का हम लोगों ने आयोजन किया है, क्योंकि इस समय गर्मी जो है 48 से 49 डिग्री पड़ रही है और बारिश होने की कोई संभावना काशी में नहीं है। काशी और समस्त क्षेत्रों में बारिश हो, इसके उपलक्ष्य में हमने मेघराज को प्रसन्न करने के लिए मेंढकी और मेंढका का विवाह कराया है और विधि-विधान से जिस प्रकार पुराणों में संपन्न कराया जाता है कि इंद्र देव प्रसन्न हों और काशी में बारिश हो।”