Odisha: ओडिशा के मयूरभंज जिले में मौजूद सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व मानसून के मद्देनजर 12 जून से 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर प्रकाश चंद्र गोगिनेनी ने अधिसूचना में कहा कि टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए दोबारा कब खुलेगा, इसको लेकर कुछ समय बाद जानकारी दी जाएगी।
हालांकि इकोटूरिज्म कॉम्प्लेक्स जमुआनी, गुरगुडिया, कुमारी, बरेहीपानी और इत्तमतीर्थ विजिटर्स के लिए खुले रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में जून महीने से रिजर्व फॉरेस्ट में सैलानियों के आने पर रोक लगा दी जाती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो-तीन दिन में दक्षिण ओडिशा में दस्तक दे सकता है।