Dehradun: मानसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- सीएम धामी

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी कामों को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आपदा के मद्देनजर अल्मोड़ा जिला बेहद संवेदनशील है, ऐसे में वहां पर मानसून सीजन के दौरान विशेष रूप से SDRF टीम की तैनाती की जाए। पिछले साल जिन स्थानों पर अधिक आपदा आई थी, उन स्थानों को चिन्हित किया जाए और वहां पर आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जून से पूर्व नालियों, सिंचाई गूलों और नहरों की सफाई सुनिश्चित की जाए, नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में भी यदि कहीं जलभराव से संबंधित कार्य किए जाने हैं तो उन्हें भी तय समय पर पूरा किया जाए, आपदा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। बंद सड़कों को खोलने के लिए जगह-जगह जेसीबी की तैनाती की जाए, समस्त जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि आपदा मद के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए जल्द से जल्द धनराशि अवमुक्त की जाए।

पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट करने की व्यवस्था की जाए, जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर दवाइयों के छिड़काव और मानकों का पालन करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “मानसून से पहले जो भी तैयारियां हैं भूस्खलन हैं, बरसाती नदी नाले हैं उफान पर आ जाते हैं जो नदी नालों के किनारे रहने वाले लोग हैं, स्वास्थ्य संबंधी चीजें है जो बहुत सारी हमारी गर्भवती महिलाएं होती हैं, माताएं होती हैं उनको परेशानी होती हैं वो सब संबंध में कोई परेशानी न हो खाने का सामान है, दवाइयां हैं और जो भी तैयारियां हैं। हेलीकॉप्टर सहित सभी तैयारियां सेवाओं पर चर्चा की गई है। हर साल मानसून के दौरान आने वाली समस्याओं से बचने के लिए सभी विभागों को काम करने को कहा गया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *