Monsoon: दक्षिण पश्चिम मानसून कर्नाटक के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच गया है। इसके एक दिन बाद मौसम विभाग ने इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
जिन इलाकों में भारी बारिश होगी, वहां के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, मौसम विभाग ने कहा कि इस साल मानसून आधारित खेती वाले इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय अल नीनो का असर है, अगस्त-सितंबर तक ला नीना दस्तक दे सकता है।
बता दें कि अल नीनो, मध्य प्रशांत महासागर से पैदा होता है, इसमें समुद्र की सतह समय-समय पर गर्म हो जाती है। इससे भारत में मानसून कमजोर होता है और मौसम सूखा रहता है, ला नीना – एल नीनो के ठीक उलट है। इसमें मानसून के दौरान भारी बारिश होती है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि “मानसून समय से पहले आने की वजह से मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कर्नाटक के समुद्र किनारे कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण और मध्य महाराष्ट्र, यानी मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और उत्तर मध्य कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आज भी भारी वर्षा हो सकती है, कल से इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी।”