Chirag Paswan: एलजेपी (रामविलास) सांसद चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मिनिस्टर बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि देश का फ्यूचर फूड प्रोसेसिंग विभाग का है, नेता चिराग पासवान को मोदी 3.0 कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय दिया गया है।
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है और ये एक ऐसे विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है जिसकी चर्चा मैंने अपने विजन डॉक्यूमेंट में हमेशा की थी। मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में जो मेरा विजन है उसमें हमेशा मैंने इस बात का जिक्र किया था कि प्रोसेसिंग यूनिट जब तक हमारे प्रदेश में नहीं लगेगी और अब तो ये देशभर की बात है।
उन्होंने कहा कि देशभर में जब तक नहीं लगेगी तो सही मायनों में उत्पादन जो हमारे किसान करते हैं उसकी सही कीमत उनको नहीं मिलेगी, यह देश में बड़े तादात पर रोजगार के अवसर देंगे और जितने ज्यादा इस तरह के यूनिट्स हम ला सकें और आने वाला समय मैं मानता हूं कि इस विभाग का है।