Sultanpur: सोनू सिंह उर्फ चंद्रभद्र सिंह लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे, उन्होंने सपा के लोकसभा प्रत्याशी राम भुआल निषाद के लिए जमकर प्रचार किया, 4 जून को जब चुनावी नतीजे आए तो सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बाहुबली सपा नेता व पूर्व विधायक सोनू सिंह सहित दो लोगों को जेल भेजा गया है, जिस मामले में उन्हें जेल हुई है वह करीब 3 वर्ष पहले का केस है जेसीबी से दीवार गिरने और जबरन मारपीट के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा और 23000 रुपए जुर्माना का आदेश दिया था, सरेडर न करने के बाद में कोर्ट में उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
इस आदेश के बाद सोनू सिंह और एक अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया, इस घटनाक्रम के बाद सुल्तानपुर में हलचल तेज हो गई है, लोग उनके मायने निकल रहे हैं, फिलहाल सोनू सिंह की ओर से जमानत के प्रयास किया जा रहे हैं।
दरअसल यह मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के मयंक गांव का है जहां के निवासी बनारसी लाल कसौधन ने आरोप लगाया था कि फरवरी 2021 में इसौली के पूर्व विधायक सोनू सिंह उनके सहयोगी सूर्य प्रकाश सिंह अंशु के निर्देश पर रुखसार ने जबरन उनकी दीवार जेसीबी से गिरा दी और विरोध करने पर घर में घुसकर मारा पीटा था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया था और 4 जून को सभी आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था।
बता दें कि 4 जून को अमेठी के रहने वाले रुखसार ने तो कोर्ट में सरेंडर किया था लेकिन सोनू सिंह और अंशु गैर हाजिर रहे जिस पर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दे दिया और सनी की तारीख दे दी, आज 10 जून मामले में सुनवाई होनी थी जिसमें सोनू और अंशु पहुंचे थे, उन्होंने सरेंडर किया हालांकि सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया, इस सजा के विरुद्ध दोषियों ने ऊपरी कोर्ट में याचिका दाखिल की.