Bihar: क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के हाजीपुर में अंतरराज्यीय ड्रग माफिया रविंदर कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। उसकी 2012 से एनडीपीएस के मामले में तलाश थी। क्राइम ब्रांच को तकनीकी निगरानी के जरिये इनपुट मिला कि आरोपित रविंदर कुमार चौधरी, हाजीपुर के बाहरी इलाके में रह रहा है।
टीम हाजीपुर पहुंची और गोपनीय पूछताछ कर आरोपित रविंदर कुमार चौधरी के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस के मुताबिक आरोपित उत्तरी बिहार का कुख्यात और सक्रिय “ड्रग माफिया” है और देश के कई राज्यों में गांजा सप्लाई करता है।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने माना कि वो अपने सहयोगियों के जरिये दिल्ली में गांजा सप्लाई कर रहा था, उसकी गिरफ्तारी के बाद सहयोगी फरार हो गए हैं। आरोपित रविंदर कुमार चौधरी का जन्म 1972 में बिहार के वैशाली में हुआ था। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। वो खुद को मोबाइल फोन सप्लायर बताता है।