Amarnath camp: अमरनाथ यात्रा आधार शिविर पर निर्माण कार्यों को पूरा करने की तारीख तय

Amarnath camp: जम्मू में अमरनाथ यात्रियों के मुख्य आधार शिविर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 20 जून की तारीख तय की है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद अमरनाथ गुफा के लिए 52 दिन की तीर्थ यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को खत्म होगी।

भगवती नगर में बना ‘यात्री निवास’ देशभर के उन श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आधार शिविर है जो अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यहां से कश्मीर के लिए रवाना होते हैं।

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को आधार शिविर का दौरा किया और शिविर में किए गए इंतजाम जैसे पार्किंग, एसी, पंखों की मरम्मत, लाइट, फ्लडलाइट के बारे में जानकारी दी।

आधार शिविर में इन कामों को करने के लिए 200 मजदूर लगाए गए हैं। अधिकारियों ने मरम्मत, साज सजावट और सभी तरह के इंतजाम को पूरा करने के लिए 20 तारीख तय की है, उन्होंने सुरक्षा इंतजामों पर भी चर्चा की।

डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि “जितनी भी तैयारियां की जा रही थी, हमारी कोशिश यह है कि पिछली बार जितनी भी तैयारियां की गई थी इस बार हम उनसे बेहतर दे। श्रद्धालुओं की तादात जो हैं वो बढ़ रही है इस बार मतलब हमारा अनुमान है। कि उनको बेहतर से बेहतर सुविधाएं हम उनको दे सके। पार्किंग के अच्छी सुविधा रहे, जो यात्री निवास है उसमें प्रॉब्लम नहीं आनी चाहिए, प्रशासन इस पर पूरा मुस्तैदी से काम कर रहा है, साथ ही साथ सिक्योरिटी पर पिछली सालों के भांति सिक्योरिटी चाक-चौबंध रहेगी और पूरा सेफ्ट-सिक्योर यात्रा रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *