Amritsar: गोल्डन टेंपल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक

Amritsar: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने हरमंदिर साहिब के परिसर में वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने पर रोक लगा दी है, यह फैसला पवित्र स्थल को पिकनिक स्पॉट की तरह इस्तेमाल करने, सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड करने के सामने आने के बाद लिया गया है।

एसजीपीसी के अधिकारियों को पूरे परिसर में प्लेकार्ड के साथ तैनात किया गया है, जिसमें विजिटरों को साफ तौर पर मोबाइल फोन बंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कोई भी परिसर में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करें, ताकि गोल्डन टेंपल की पवित्रता बनी रहे।

एसजीपीसी ने कई साल पहले भी फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया था, बावजूद इसके कई लोगों को परिसर में फोटो लेते देखा गया। एसजीपीसी मेंबर भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि “हरमंदिर साहिब आस्था का केंद्र है, हरमंदिर साहिब भक्ति का केंद्र है। जिसमें भी आना होता है, आदर और सत्कार के साथ आता है। लेकिन पहले किसी ने कोई फोटोग्राफ करनी होती थी तो परमिशन लेनी पड़ती थी कमेटी से, पर अब हर किसी के हाथ में कैमरा है, हर किसी के हाथ में एक किस्म का टेलीविजन है और लोगों ने इस आस्था के केंद्र के पिकनिक स्पॉट बनाने वाली बात कभी-कभी सामने आती है जब लोग रील्स बनाते हैं और कई बार वे ऐसे रील्स बनाते हैं जिससे मुद्दा ऐसा हो जाता है कि लोग कभी गाना लगा दिया, कभी ऐसा होता है मर्यादा का पता नहीं होता है और उससे असुविधा होती है। उन्हें पता नहीं होता है। उनके ऊपर कार्रवाई करनी पड़ती है। उस सब चीजों को देखकर श्री हरमंदिर साहिब में बैन कर दिया है इधर मोबाइल कैमरे नहीं चलाए जाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *