Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि 28 साल के मजदूर वासुदेव को सीने में गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, वो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, तभी उसके सीने में गोली लगी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच कर रही है। केतकी जंडियाल, मेडिकल ऑफिसर “पेजेंट जो आया है करीब 11 बजे आया है। गन शॉट इंजरी थी उसको, तो हमने उसका फर्स्ट एड सारा हमने किया है।
इसके साथ ही कहा कि तो सारे डॉक्टर और जितने भी हमारे इमरजेंसी टीम के डॉक्टर थे यहां पर वो सब मौजूद थे। लेकिन दुर्भाग्य से जब पेशेंट आया तभी उसके वाइटल वगैरह हमारे पास कुछ भी नहीं था लेकिन हमने अपना बेस्ट दिया। लेकिन वो बच नहीं पाया।