Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल की लक्षिता शाह ने कमाई का नायाब तरीका ढूढ़ा है, वह कुछ साल से बेकार अखबारों पर कलाकारी दिखाकर कमाई कर रही हैं, लक्षिता ने बताया कि उन्हें अखबार से सजावटी सामान बनाने का आइडिया कोविड के दौरान आया, शुरुआती कामयाबी से उनका जोश बढ़ गया।
लक्षिता क्विलिंग और पेपर माचे जैसी तकनीक से सामान बनाती हैं, लोग उन्हें जानने लगे हैं, खरीदारों को लगता है कि अखबार से बने सामान खूबसूरत हैं और यहां की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
ज्यादातर सामान ऑनलाइन बेचे जाते हैं, अब उनकी मांग विदेश में भी है, अब लक्षिता इस हुनर के जरिये महिलाओं को रोजगार दिलाने की सोच रही हैं। अखबार से सामान बनाने वाली कलाकार लक्षिता शाह ने बताया कि “घर पे थे कोविड टाइम पे, और पेपर हर जगह अवेलेबल होता है। तो धीरे-धीरे स्टार्ट किया, तो सबसे पहले मैंने ड्रिंक कैचर्स बनाकर स्टार्ट किया था। ड्रिंक कैचर्स बनाने में मुझे बहुत इंटेरेस्ट आयो और 2018 में, जब मैंने बनाया था, विदिन वन मंथ 56 कैचर्स सेल हो गए थे। तो उसी से मोटिवेशन आया कि ऐसा और कुछ ट्राई करते हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “दो-तीन टेक्नीक्स हैं यहां पे, एक पेपर की स्टिक्स बनाकर उसको कॉइल करके या क्विलिंग करके, एक वो टेक्नीक है। दूसरी टेक्नीक है, पेपर मैशे। उसको मैश करके एक उससे चीजें बनाती हूं।”
वहीं खरीदारों का कहना है कि “बहुत सारी चीजें अक्सर हम लेते हैं इनसे जैसे, पोस्टर हैं और इसके अलावा जो हमने इनकी डॉल्स ली थीं, वो बहुत… अभी यहां पे डिस्प्ले नहीं हुई है शायद। बहुत सुंदर हैं वो डॉल्स। बहुत सारा मटेलियल बना हुआ है, जैसे कि यह कलश वगैरह, जो हमारे पहाड़ी कल्चर में चलता है और देखने में बहुत सुंदर लगता है। हम इन्हें अपने कॉर्नर्स में और घऱ की सजावट की तरह इनको यूज कर सकते हैं।”