Jammu-Kashmir: बीएसएफ की 26वीं बटालियन ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बुदनामल गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया, इसका मकसद गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज और मुफ्त दवाएं मुहैया कराना था।
मेडिकल कैंप के उद्घाटन के मौके पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष फिरदौस अहमद मीर, डीआईजी बीएसएफ एम.डी. उपाध्याय, कमांडेंट 26 बटालियन बीएसएफ लिएनजाकाई सिथलोउ और कई दूसरे अधिकारी मौजूद रहे।
बीएसएफ के स्पेशलिस्ट और सिविलियन डॉक्टरों की टीम ने 500 से ज्यादा लोगों का चेकअप किया, इसके अलावा 80 पशुओं का भी मुफ्त इलाज किया गया, बीएसएफ के डीआईजी एम. डी. उपाध्याय ने कहा कि बीएसएफ हमेशा समाज में शांति, समृद्धि और विकास के लिए खड़ी है।
लोगों ने बीएसएफ की कोशिशों की तारीफ की, एम. डी. उपाध्याय, डीआईजी, बीएसएफ- “इस गांव जिसका नाम शाका है यहां पर बीएसएफ और मेडिकल कॉलेज हांदावाड़ा ने कंबाइन यहां पर मेडिकल कैंप किया है, जिसमें पेशंट्स जो नार्मल बाशिंदे हैं उनके लिए मेडिकल कैंप है और साथ ही में इनके लिए हमने वेटरनरी डॉक्टर का भी यहां पर अरेंजमेंट क्या है।”