Shimla: कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस और बीजेपी की नेता कंगना रनौत पर हाथ उठाने वाली सीआईएसएफ महिला कर्मी की निंदा की।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अगर उनका (सीआईएसएफ कांस्टेबल) कोई ग्रीवेंस था तो सही प्लेटफॉर्म पर अपनी बात को रख सकती थी और अपनी ग्रीवेंस को प्रोजेक्ट कर सकती थी। लेकिन किसी पर हमला करना और वो भी जब आप खुद सुरक्षाकर्मी हैं।
इसके साथ ही कहा है कि वहां पर आपका कार्य है लोगों की सुरक्षा करना और जब सुरक्षाकर्मी ही इस तरह के कार्य करने लग जाएगा, तो वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वो नहीं होना चाहिए।