Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने आठ करोड़ रुपये की ‘याबा’ गोलियां जब्त कीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “कार्बी आंगलोंग पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स अभियान के दौरान दिल्लई प्वाइंट पर वाहन को रोका और इस वाहन से आठ करोड़ रुपये की 40 हजार ‘याबा’ गोलियां जब्त की गईं।”
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, याबा गोलियों में मेथैम्फेटामाइन और कैफीन भारी मात्रा में होता है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सैकिया ने कहा कि “एंटी नारकोटिक्स अभियान में दिल्लई पॉइंट पर गाड़ी को रोका गया और आठ करोड़ रुपये की 40 हजार याबा गोलियां जब्त की गईं। हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”