Rishikesh: गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव जीते अनिल बलूनी मां गंगा का आशीर्वाद लेने त्रिवेणी घाट पहुंचे, उन्होंने गंगा तट पर पूजा अर्चना के बाद केंद्र में फिर से मोदी सरकार के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रार्थना की।
अनिल बलूनी ने बताया कि जिस संकल्प के साथ उन्होंने गढ़वाल सीट पर चुनाव लड़ा है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए वह तैयार हैं। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना उनके प्राथमिकता में शामिल होगा। किस प्रकार से किन योजनाओं को लाकर उन्होंने गढ़वाल सीट क्षेत्र का विकास करना है यह उन्हें भली भांति पता है।
अनिल बलूनी ने जीत दिलाने वाली जनता का आभार व्यक्त किया और जनता के नाम संदेश में कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर चुनाव में जिताया है, उस विश्वास पर खरा उतरने की जिम्मेदारी और समय अब शुरू हो गया है। आज उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत कर क्षेत्र के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतरने का कार्य शुरू कर दिया है।