Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की विदिशा विधानसभा सीट से आठ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपना जीत का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया, पूर्व मुख्यमंत्री को 11,16,460 वोट मिले, जबकि दो बार सांसद रह चुके कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 2,95,052 वोट मिले।
विदिशा से चौहान की ये छठी जीत है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (1991), सुषमा स्वराज (2009 और 2014) और रामनाथ गोयनका (1971) सांसद रह चुके हैं, शिवराज सिंह ने राज्य में भारी जीत के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इसके अलावा जब उनसे पीएम चेहरे के रूप में उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, बीजेपी ने चार जून को मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मन में ये संकल्प था कि पिछली बार थोड़ी कसर रह गई थी। 2014 में जीते थे 27, 2019 में जीते थे 28, एक 37 हजार वोटों से रह गई थी, कसक भी थी, मन में यही संकल्प था कि इस बार 29 में से 29 जीतें। इसलिए विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद मैं छिंदवाड़ा गया था। भारतीय जनता पार्टी के राज्य नेतृत्व ने बहुत अच्छा काम किय, बहुत अच्छी योजना बनाई, कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया, जनता का आशीर्वाद मिला। 29 कमल के फूलों की माला मोदी जी को पहनाएंगे।”